UPSC ने 102 पदों पर सीधी भर्ती शुरू की, ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर से

Sat 06-Dec-2025,02:10 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

UPSC ने 102 पदों पर सीधी भर्ती शुरू की, ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर से
  • UPSC ने DPIIT से जुड़े CGPDTM कार्यालय में ट्रेडमार्क और भौगोलिक संकेत परीक्षक के 100 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की।

  • विस्तृत विज्ञापन संख्या 14/2025 UPSC वेबसाइट पर जारी होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।

  •  

    UPSC में परीक्षा सुधार हेतु उप निदेशक के 2 पद भी घोषित, आवेदन करने से पहले पात्रता और निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ भारत सरकार ने विभिन्न केंद्रीय विभागों में सीधी भर्ती के लिए बड़ी घोषणा की है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के अंतर्गत आने वाले पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक (CGPDTM) के कार्यालय में ट्रेडमार्क और भौगोलिक संकेत परीक्षक (Trademark & GI Examiner) के 100 पदों तथा आयोग में उप निदेशक (Examination Reforms) के 2 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन संख्या 14/2025 13 दिसंबर 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाना निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी 13 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक UPSC के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकेंगे।

UPSC के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार के सिद्धांतों के अनुकूल होगी। ट्रेडमार्क और GI परीक्षक के पद बौद्धिक संपदा अधिकारों से जुड़े होने के कारण विशेष महत्व रखते हैं, क्योंकि देश में IP awareness और industrial innovation लगातार बढ़ रहा है। यह भर्ती औद्योगिक विकास, MSME सेक्टर और स्टार्टअप इकोसिस्टम की जरूरतों को ध्यान में रखकर की जा रही है।

उप निदेशक (परीक्षा सुधार) का पद UPSC में परीक्षा प्रणाली को आधुनिक, डेटा-आधारित और अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि आवेदन भरने से पहले वे आधिकारिक विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों, पात्रता मानदंडों और दस्तावेज़ आवश्यकताओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सरकार की इस भर्ती अधिसूचना से योग्य उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय सेवाओं में रोजगार का बड़ा अवसर खुला है। समय पर आवेदन, सटीक दस्तावेज़ और निर्देशों का पालन चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।